.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एटीएम का 12 लाख 50 हजार गबन करने का आरोपी गिरफ्तार हुआ


एटीएम में कैश डालने वाली कम्पनी में कर्मचारी रहा था आरोपी,शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

आजमगढ़: थाना कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी कर एटीएम में डाले जाना वाला 12 लाख 50 हजार रूपये हड़पने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी पूर्व में सीएमएस इन्फोसिस्टम लिमिटेड में नवम्बर 2011 से 15.05.2020 तक कस्टोडियन की नौकरी किया था । अभियुक्त विभिन्न बैंको से कैश लेकर एटीएम में कैश डालने का काम करता था। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि एटीएम में ड्यूटी के दौरान उसने 12 लाख 50 हजार रूपये का गबन किया था। गुरुवार की दोपहर थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धोखाधड़ी कर एटीएम में डाले जाना वाला धन का गबन करने का आरोपी अनिल कुमार मौर्य पुत्र लल्लन प्रसाद मौर्य निवासी मातवरगंज थाना कोतवाली है और वह सिविल लाईन चौराहे पर मौजूद है, वहां से कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर घेरा बनाया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उक्त आरोपी ने धोखाधड़ी कर एटीएम में डाले जाने वाले धन के गबन करने की बात को स्वीकार किया। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment