.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शहीदों के सम्मान में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का हुआ आगाज




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को आनलाइन किया संबोधित

विभिन्न संस्थाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये शहीदों का किया नमन

आजमगढ़. चौरी चौरा काण्ड के 100 वर्ष पूरे होने पर शहीदों के सम्मान में गुरुवार को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुुभारंभ वंदे मातरम् थीम सांग से हुआ तो छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को शहीदों के बलिदान से अवगत कराया। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन संबोधित किया। प्रभात फेरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर डीएवी कालेज, काली चौरा, बड़ादेव मंदिर, कोतवाली होते हुए कुंवर सिंह उद्यान पार्क में पहुंच कर समाप्त हुई। इसके बाद वन्दे मातरम् थीम सान्ग की प्रस्तुति श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा की गयी। सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत चौरी चौरा थीम सान्ग पर प्रस्तुति, चैरी चैरा पर आधारित डाक टिकट का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आनलाइन उद्बोधन में कहा कि चौरी चौरा के बलिदानी हो वीर शहीदों, चरणों में प्रणाम करता हूं। देश जब आजादी के 77वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, यह आयोजन उसे और महत्वपूर्ण बना दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 04 फरवरी 1922 को स्वाधीनता संघर्ष में यहाॅ पुलिस और स्थानीय जनता के बीच संघर्ष में पुलिस की गोली से स्वाधीनता के लिए संघर्ष करने वाले 03 सेनानी शहीद हुए। उसके बाद 228 पर ब्रिटिश हुकुमत ने मुकदमा चलाया था, जिसमें से 225 को सजा दी गयी थी। 1857 से स्वतंत्रता प्राप्ति तक एवं उसके बाद देश की रक्षा में शहीद होने वाले जवानों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत समस्त विकास खण्डों एवं समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में शहीद स्मारक स्थलों पर वन्दे मातरम् थीम सान्ग की प्रस्तुति एवं देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दूबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, एसडीएम सदर गौरव कुमार, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, डीआईओएस डाॅ. वीके शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डाॅ. उमेश कुमार गुप्ता, डीपीआरओ लालजी दूबे, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, बीएसए अम्ब्रीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment