.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एक लाख का इनामी है अजीत हत्याकांड में आरोपी गिरधारी




शार्प शूटर गिरधारी व अखंड प्रताप पर दर्ज हैं क्रमश: 19 व 32 मुकदमे

लखनऊ में एफआइआर दर्ज होने के बाद आज़मगढ़ में अलर्ट जारी

आजमगढ़ : अजीत हत्याकांड में घायल मोहर सिंह निवासी भदीड़ थाना मुहम्मदाबाद (मऊ) के केस दर्ज कराने साथ ही आजमगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई हैं। केस में तीन नामजद लोगाें मुख्य ध्रुव कुमार सिंह कुंटू के अलावा वाराणसी के चेालपुर थाना अंतर्गत ग्राम लखनपुर का निवासी कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर एक लाख का इनामी है। इसकी गिनती पूर्वांचल के कुख्यात शूटरों में की जाती है। इसके खिलाफ हत्या के आधा दर्जन मुकदमों के अलावा तीनल गैंगस्टर, हत्या का षडयंत्र के चार समेत अपराधिक घटनाओं के कुल 19 मुकदमें दर्ज हैं। चोलापुर पुलिस ने 77 ए नंबर से उसकी हिस्ट्रीशीट ाखोल रखी है। वह मुख्यत: आजमगढ़, मऊ व जौनपुर में अपराध करता है। 2010 में उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे एडीजी वाराणसी ने बढ़ाकर एक लाख कर दिया था। जबकि दूसरे आरोपित अखंड प्रताप सिंह निवासी थाना तरवां ग्राम जमुआं के खिलाफ 32 मुकदमें दर्ज हैं। इनमें हत्या के पांच, गैंगस्टर के तीन मुकदमें समेत सभी केस मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर जिले में दर्ज है।
अखंड ने बसपा से लड़ा था चुनाव
 अखंड सिंह ने जरायम के बाद राजनीतिक क्षेत्र में भी पैर जमाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका था। वर्ष 2017 में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह के बैनर तले अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाया था। मशक्कत के बाद भी तीसरे नंबर पर रहे, लेकिन सपा के प्रत्याशी पर जनता ने भरोसा किया था। हालांकि, उसने सियासत में तरवां विकासखंड से ब्लाक प्रमुख बनकर पैर जमाया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment