.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कुंटू पर हुई त्वरित कार्रवाई से टूटेंगे माफियाओं के हौसले : डीएम


गैंगस्टर संजय यादव पर भी कसा है शिकंजा, एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई 

जरायम से जुड़े सफेदपोशों को संदेश देने के लिए डीएम मौके पर पूरे वक्त रहे मौजूद 

आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुुंटू पर त्वरित कार्रवाई से जरायम से जुड़े सफेदपोशाें के हौसले टूटेंगे। मैं कार्रवाई के दौरान माफियाओं को संदेश देने के लिए ही पूरे वक्त वहां मौजूद रहा। कुंटू के गिरोह के संजय यादव पर पहले से घेरेबंदी की जा चुकी है। जीयनपुर कोतवाली में उसके खिलाफ दर्ज डकैती व उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के मुकदमें में बीते 15 जुलाई को अलग-अलग करीब एक करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी।
डीएम कहाकि ध्रुव सिंह उर्फ कुुंटू सिंह पर भी कानून का शिकंजा लगातार कसा जा रहा है। बीते नौ एवं 17 अक्टूबर को उसकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई थी। जिसमें आजमगढ़ रोड पर जीयनपुर चौक से बाएं 117 वर्ग मीटर में निर्मित तीन मंजीला मकान उसकी पत्नी वंदना के नाम है। इसके अलावा वंदना की जीयनपुर-अजमतगढ़ मोड़ पर पर स्थित 59.13 वर्ग मीटर में निर्मित मकान, ग्राम रस्तीपुर में गिरजाशंकर स्मृति महाविद्यालय, रुद्र प्रताप पालिटेक्निक कालेज को कुर्क किया जा चुका है। कई और सफेदपोश हमारे रडार पर है। अपराध पर अंकुश के लिए हम उन संपत्तियों को सूचीबद्ध करा रहे, जो जरायम की कमाई से खड़े किए जाने के साथ नियम विरुद्ध तरीके से अस्तित्व में लाए गए हैं। सरकार की मंशा भी ऐसी ही है, कि कानून-व्यवस्था के राज इस तरह कायम हो, जिसे जनता महसूस भी करे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment