.

.

.

.
.

आजमगढ़: शिक्षा के मंदिर में बना रखा था अवैध शराब गोदाम


स्वाट टीम व निजामाबाद पुलिस ने 750 पेटी शराब बरामद कर एक को गिरफ्तार किया

पंचायत चुनाव में बरामद शराब के इस्तेमाल का था अंदेशा

आजमगढ़: पुलिस ने शराब माफियाओं की रणनीति पर पलटवार किया है। एक इंटर कालेज में छिपाकर रखी गई 750 पेटी शराब क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम व निजामाबाद पुलिस ने बरामद की है। एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिक्षा के मंदिर में चल रहे शराब कारोबार के खेल की भनक लगते ही लोग परेशान हो उठे। पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से शराब के काले कारोबार की जड़ें तलाशने के लिए पूछताछ में जुटी है। एसपी के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी बृजेश सिंह को कालेज में शराब छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली। पुलिस ने आपरेशन की रणनीति बनाई तो निजामाबाद इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह व स्वाट टीम के साथ कालेज पर छापामारी करने पहुंचे तो शराब की 750 पेटियां देखकर सबके होश उड़ गए। पुलिस अमनदीप सिंह को मौके से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है। बरामद शराब बांबे स्पेशल नाम से 180 एमएल की है। शराब की पैकिंग देखने से उसके इंदौर में बनने का पता चल रहा है। स्वाट टीम के प्रभारी ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है। इनामी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में मुखबिरों की मदद ली जा रही है। उसी क्रम में सूचना मिली तो त्वरित आपरेशन से सफलता मिल गई। पुलिस टीम में संजय दुबे, विनोद सरोज, प्रदीप पांडेय, अमर सिंह, सनि नागर इत्यादि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment