.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दिल्ली की तरह मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज की व्यवस्था करेगी आप-नरेश यादव



दिल्ली के विधायक ने प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण कर योगी सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

आजमगढ़ जिला पंचायत सदस्य चुनाव का प्रभारी नियुक्त होने के बाद जनपद पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता

आजमगढ़: आम आदमी पार्टी दिल्ली के महरौली क्षेत्र से विधायक नरेश यादव आजमगढ़ जिला पंचायत सदस्य चुनाव का प्रभारी नियुक्त होने के बाद शुक्रवार को वह आजमगढ़ जनपद पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। शुक्रवार की सुबह को विधायक नरेश यादव ने पल्हनी क्षेत्र में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था का अवलोकन किया। प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे नरेश यादव ने विद्यालय की इमारत पूरी तरह जर्जर थी। अध्यापक के नाम पर सिर्फ एक शिक्षक मौजूद था। विद्यालय के चारों तरफ गंदगी मौजूद थी। जो योगी सरकार के शिक्षा मॉडल की पोल खोल रहे थे। प्राथमिक विद्यालय भ्रमण के बाद विधायक नरेश यादव ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर लोगों के बीच जाएगी और उनसे आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। आम आदमी पार्टी बिना किसी पार्टी से गठबंधन अकेले पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली के विकास मॉडल को देख रहे हैं और उत्तर प्रदेश के लोगों का आम आदमी पार्टी को पूरा समर्थन मिल रहा है। अंत में विधायक नरेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और उनके साथ जन संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश यादव, रविंदर यादव, इसरार अहमद, आकाश राजभर, राम रूप यादव, अनु राय, गौरव यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment