.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रथम चरण में लगभग 16 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य


जिले में कोविड-19 के टीकाकरण की कवायद जोर पकड़ने लगी

अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ की सूची कोविड टीकाकरण पोर्टल पर अपलोड की जा रही है - सीएमओ

आजमगढ़: कोविड-19 के टीकाकरण की कवायद धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। प्रथम चरण में लगभग 16 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में सरकारी व प्राइवेट मेडिकल स्टाफ का टीकाकरण होना है, जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमे ने कमर कस ली है।कोरोना का टीका तैयार हो चुका है और सरकार टीकाकरण की तैयारी में जुटी हुई। प्रथम चरण में मेडिकल स्टाफ का टीकाकरण होना है, जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिले का स्वास्थ्य महकमा भी कवायद में जुटा हुआ है। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण को लेकर शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ की सूची कोविड टीकाकरण पोर्टल पर अपलोड करने की कवायद अंतिम दौर में चल रही है। सरकारी कर्मचारियों का शत प्रतिशत डाटा अपलोड हो चुका है तो वहीं प्राइवेट अस्पतालों के 70 प्रतिशत लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। शेष डाटा भी दो दिनों के अंदर अपलोड हो जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/एडिशनल सीएमओ डॉ. संजय ने बताया कि शनिवार की शाम तक कुल 15433 लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। जिसमें सरकारी 13987 कर्मचारी शामिल है और सभी की फीडिंग हो चुकी है। प्राइवेट अस्पतालों के कर्मचारियों का लक्ष्य 2139 निर्धारित था, जिसमें 1446 का डाटा फीडिंग हो चुका है। शेष के डाटा में कुछ कमियां मिली है, जिसे दुरुस्त कराया जा रहा है। उम्मीद है कि सोमवार तक सभी डाटा फीड हो जाएंगे। कुछ सरकारी कर्मियों का डाटा और बढ़ा है, जिसकी भी फीडिंग की जा रही है। जिले में प्रथम चरण के दौरान लगभग 16 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment