.

.

.

.
.

आजमगढ़: मेंहनगर में 02 दिन पूर्व हुई किसान की हत्या का पर्दाफाश


किरायेदारी को लेकर सूअर काटने वालोंं ने की थी वृद्ध किसान की हत्या
 

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़ के साथ 02 सगे भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार किया 

आजमगढ़: मेंहनगर कस्बे के जवाहर नगर निवासी वृद्ध किसान की हत्या के तीसरे दिन पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया। हत्या में आरोपी तीन व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया है। मेंहनगर कस्बा के मुहल्ला जवाहर नगर निवासी 65 वर्षीय बालचन्द पुत्र मनई सरोज 31 दिसम्बर को सुबह साइकिल से खेत से घर आ रहा था। इस दौरान कुुशमुलिया के समीप धारदार हथियारों से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मेंहनगर थाने की पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या में शामिल तीन व्यक्ति जयनगर बाजार में आटो रिक्शा से आ रहे है। तब तक पुलिस मौके पर धमक पड़ी। आटो रिक्शा समेत उस पर बैठे तीन व्यक्ति को धर दबोचा। मेहनगर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार देवानन्द सोनकर, अजय सोनकर, विजयी राम ग्राम चौकी नरसिंहपुर थाना देवगांव निवासी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल घटना के चंद कदम की दूरी पर सरपत के झुंड से बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया गया बालचंद्र के मकान में वह अपने भाई अजय और विजयी के साथ किराये पर रहते थे। वो लोग मकान में सुअर काट कर बेचते थे । बालचन्द मकान खाली कराने का दबाव बना रहा था। ऐसे में उसकी हत्या करनी पड़ गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment