.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत निकली यात्रा, सभी तरफ भगवा रंग दिखा




हजारों की संख्या में जुटे उत्साही लोग हाथों में भगवा ध्वज लेकर पदयात्रा में शामिल हुए

आजमगढ़ : अयोध्या में बनने वाले मंदिर का माडल, साथ में भगवान राम का चित्र रखा वाहन, उसके पीछे हाथों में केसरिया ध्वज लिए हजारों की भीड़ जैय श्रीराम का उद्घाेष करते निकली तो पूरा शहर राममय हो गया। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का माडल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा और ऊंट भी चल रहे थे। भीड़ को देखते हुए जगह-जगह रूट डायवर्ट कर दिया गया था। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति के तत्वाधान में निकाली गई शोभा यात्रा में हर क्षेत्र के कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों से जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय स्थित कुंवर सिंह उद्यान पहुंचे। वहां से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई जो वापस कुंवर सिंह उद्यान पहुंचकर समाप्त हुई। खास बात यह कि राम नाम का उद्घोष सुनकर लोग घरों से बाहर निकल जा रहे थे।
लक्षिरामपुर की ओर से डा. मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा कुंवर सिंह उद्यान पहुंचने से पहले ही उस मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था। उसके बाद कुंवर सिंह उद्यान से शोभायात्रा की शुरुआत हुई जो नगरपालिका तिराहा, बड़ादेव, मुख्य चौक, पुरानी कोतवाली सहित शहर के कई मोहल्लों से होते हुए कुंवर सिंह उद्यान पहुंचकर समाप्त हुई। उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा में तमाम लोग ऐसे भी थे जाे सिर पर खड़ांऊ रखकर चल रहे थे। डीजे पर जय श्रीराम और वंदे मातरम का स्वर गूंज रहा था तो वहीं बैडबाजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे। विपरीत मौसम में उत्साह देख लग रहा था मानो भगवान राम ने उनके अंदर ऊर्जा भर दी हो। गुरुवार की दोपहर नगर क्षेत्र के कोने-कोने से युवाओं की टोली पैदल व दुपहिया वाहनों से कुंवर सिंह उद्यान की ओर रुख करते नजर आई। दोपहर करीब 1 बजे हजारों की संख्या में जुटे उत्साही लोग हाथों में भगवा ध्वज लेकर पदयात्रा में शामिल हुए। जुलूस में हाथी-घोड़े और बैंड बाजे के पीछे युवाओं की टोली जय श्रीराम का नारा लगाते हुए चल रही थी। मातृशक्ति भी इस लंब काफिले में पूरे उत्साह के साथ जयघोष करते हुए चल रही थीं। पदयात्रा निकाले जाने से पूर्व प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली थी। पदयात्रा मार्ग पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए थे। पदयात्रा में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर का मॉडल वाहन पर सजाए गए रथ पर रखा गया था। कुंवर सिंह उद्यान से निकलकर पदयात्रा नगर पालिका तिराहा, मातबरगंज, मुख्य चैक, पुरानी कोतवाली, दलालघाट, कालीनगंज, मुख्य चैक, पुरानी सब्जीमंडी, गुरुटोला, बड़ादेव, एलवल होते हुए वापस कुंवर सिंह उद्यान पहुंचकर संपन्न हुई। पदयात्रा में भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा, डॉ पीयूष सिंह यादव, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, सत्येंद्र राय, अजय सिंह, गोविंद दुबे, गौरव अग्रवाल, रामकृष्ण मिश्रा, राधामोहन गोयल सहित हजारों लोग शामिल रहे। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि शोभायात्रा से पहले कारसेवकाें को सम्मानित भी किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment