.

.

.

.
.

आजमगढ़ : ब्रांडेड कम्पनियों के नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़



छापे के दौरान भारी मात्रा में ब्रांडेड नकली चायपत्ती, तेल व सेनेटाइजर बरामद
 

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली बाजार में अवैध रूप से चल रहे कई नामी कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान भारी मात्रा में ब्रांडेड नकली चायपत्ती, तेल व सेनेटाइजर बरामद किया। इस कारोबार में लिप्त आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग गए। महाराष्ट्र प्रांत के पालघर थाना क्षेत्र के फुलपाड़ा रोड गुरुकृपा अपार्टमेंट नगर निवासी रवि पांडेय टाटा ग्लोबल बेवरेजेस कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि आजमगढ़ व वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जनपदों में टाटा टी, हिमालय हैंड सेनेटाइजर, बजाज आलमंड हेयर तेल, अलकेम इंटीसेफ हैंड सेनेटाइजर के डूप्लीकेट उत्पाद बनाकर बेचे जाने की शिकायत मिली थी। कंपनी की ओर से उन्हें जांच कर कार्रवाई कराने के लिए अधिकृत किया गया था। रवि पांडेय कई दिनों से जांच में लगे हुए थे। उन्हें पता चला कि जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली बाजार में उक्त ब्रांड के नकली उत्पाद बनाने की अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही है। इस संबंध में उन्होंने एसपी सुधीर कुमार सिंह को अवगत कराया। एसपी के आदेश पर सिधारी थाने के इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्र ने फोर्स के साथ उक्त फैक्ट्री पर बुधवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के संचालक समेत अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने मौके से टाटा प्रिमियम व टाटा गोल्ड चायपत्ती, हिमालय ओरेंज हैंड सेनेटाइजर, बजाज आलमंड हेयर आयल, अलकेम इंटीसेप सेनेटाइजर की भारी संख्या में बना उत्पाद के साथ खाली शीशी, रैपर आदि उपकरण बरामद किया। पुलिस ने बरामद सामान की कीमत लगभग 12 लाख रुपये से अधिक का होना बताया है। सिधारी इंस्पेक्टर ने कहा कि कंपनी के मैनेजर रवि पांडेय की तहरीर पर भदुली बाजार निवासी रंजीत यादव के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment