.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पंचायत चुनावों को सकुशल कराने के लिए डीएम ने लगाई इन अधिकारियों की ड्यूटी


मतदाता सूची में खराब कार्य किए बीएलओ पर विभागीय कार्यवाही  करें

संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर सीसी टीवी की व्यवस्था करें- डीएम

आजमगढ़ 15 जनवरी-- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के साथ-साथ पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण 2020-21 की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।जिला मजिस्ट्रेट द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है, जिसमें मतदान/मतगणना एवं प्रशिक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी के साथ ही जिला विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण् अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी के साथ ही अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक एवं वाहन/ईंधन, उप संचालक चकबन्दी को प्रभारी अधिकारी मतपत्र, उप निदेशक कृषि को प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं कीट, एक्सीयन आरईएस को प्रभारी अधिकारी मतपेटी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को कानून एवं शांति व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस, वीडियो अवलोकन टीम एवं वीडियो निगरानी टीम का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम, शिकायतें एवं सूचना प्रेषण व कम्यूनिकेशन प्लान एवं मीडिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एसएमएस मानिटरिंग एवं आईटी एप्लीकेशन, एक्सीयन विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, द्वितीय व तृतीय को प्रभारी अधिकारी विद्युत व्यवस्था, मुख्य कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा एवं अग्रिम यात्रा भत्ता, अधिशासी अभियन्ता निर्माण शाखा जल निगम को प्रभारी अधिकारी पेयजल एवं सफाई व्यवस्था एवं इसी के साथ ही सीएमओ को प्रभारी अधिकारी चिकित्सा व्यवस्था नियुक्त किया गया है। इसी के साथ ही साथ कन्ट्रोल रूम, सूचना प्रेषण एवं कम्युनिकेशन प्लान एवं शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। साथ ही संयुक्त आयुक्त वाणिज्य कर को वीडियोग्राफी/सीसी टीवी प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में लगे उक्त सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सौपें गये दायित्वों को समय से निर्वहन करें। अल्पावधि में कार्याें को समय से सम्पादन कराने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को अपने सहयोग में लगा लें एवं अपने कार्याें के प्रति उत्तरदायी होंगे। इसी के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) एवं मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखें और अपने कार्याें के प्रगति की सूचना उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि पोलिंग स्टेशनों पर ग्राम पंचायत स्तर से आरओ पानी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें, इसी के साथ ही साथ समस्त पोलिंग स्टेशनों पर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सफाई कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों का चिन्हांकन कर लें एवं उन संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर सीसी टीवी की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। 
मतदाता सूची की समीक्षा में विभिन्न तहसीलों से दावा/आपत्तियो के निस्तारण के पश्चात डाटा फीडिंग हेतु 606 पाण्डुलिपि जमा करायी गयी है, अभी भी 1252 पाण्डुलिपि जमा कराया जाना बाकि है। इसके लिए जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि ईपी रेसियो के अनुरूप जो दावे/आपत्तियाॅ प्राप्त हुई हैं, उसका निस्तारण करते हुए अवशेष पाण्डुलिपि को जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर जमा कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में खराब कार्य करने में जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन बीएलओ द्वारा खराब कार्य किये गये हैं, उन पर विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, समस्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment