.

आज़मगढ़: पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने सहपाठी रहे पूर्व आईएएस के भाजपा में आने पर स्वागत किया



पूर्व आईएएस ऑफिसर ए के शर्मा सठियांव इंटर कॉलेज में सहपाठी  रहें हैं ,वे खुश मिजाज और व्यक्तित्व के धनी हैैं- प्रेम प्रकाश राय

पीएम मोदी के करीबी रहे ए के शर्मा को विधान परिषद भेज बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है भाजपा 

आजमगढ़ : आज लखनऊ में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने गुजरात कैडर के वरिष्ठ पूर्व आईएएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अत्यंत करीबी कहे जाने वाले पुर्व आईएएस अधिकारी ए के शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका लखनऊ में स्वागत किया। बताते चलें कि पूर्व आईएएस अधिकारी गुजरात कैडर के सीनियर आईएएस ऑफिसर रहे हैं जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अत्यंत करीबी और विश्वासपात्र होने के साथ ही उनके निर्देश पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है ।ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें शीघ्र ही विधान परिषद में भेजकर उत्तर प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। ए के शर्मा के पार्टी सदस्यता ग्रहण करने से आजमगढ़ और मऊ जनपद में खुशी का माहौल है । वही पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि सीनियर पुर्व आईएएस ऑफिसर ए के शर्मा हमारे साथ सठियांव इंटर कॉलेज में साथ-साथ पढ़ाई किए हैं । श्री राय ने बताया कि ए के शर्मा जी बहुत ही खुश मिजाज और व्यक्तित्व के धनी हैैं। पूर्व आईएएस अधिकारी ऐ के शर्मा ने अपने पुराने सहपाठी से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की और जल्दी आजमगढ़ आने की आश्वासन दिया । वहीं लखनऊ में आज़मगढ़, मऊ के सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं का बधाई देने वालो के रूप में तांता लगा रहा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कृष्ण पाल ,गोरखपुर क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज ,जिला किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विपुल सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव ,पूर्व जिला महामंत्री रवि शंकर तिवारी ,पूर्व विधानसभा प्रभारी मुबारकपुर अरुण सिंह, युवा मोर्चा के महामंत्री इस्माइल फारुकी सहित जनपद के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment