.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कुष्ठ बस्ती व काशी राम आवास में वितरित किया लाई, गट्टा व खिचड़ी का अन्न


मकर संक्रांति पर्व पर स्वतंत्र देव सिंह मुन्ना समेदा व राजेश जायसवाल गुड्डू द्वारा जरूरतमंदों में वितरण किया

आजमगढ़: मकर संक्रांति पर्व के मौके पर शहर के कुष्ठ बस्ती व काशी राम आवास में स्वतंत्र देव सिंह मुन्ना समेदा व राजेश जायसवाल गुड्डू द्वारा जरूरतमंदों में लाई, गट्टा, व खिचड़ी पकवान हेतु अन्न आदि वितरण किया गया।इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व हिन्दु संस्कृति का प्रथम पर्व है। जिसके बाद से ही सभी पर्व की शुरूआत हो जाती है। ऐसे में असहाय, वंचित भी इस पर्व को मना सकें इसलिए हर वर्ष खिचड़ी के मौके पर हम लोगों द्वारा जरूरतमंदों की मदद किया जाता है। इस बार लाई, गट्टा, दाल, चावल व मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। श्री सिंह ने आगे कहा कि पर्व हमें आपसी भाईचारा का संदेश देते है कि और ऐसे पर्वाे पर लोगों की मदद करने की इस कड़ी को सदैव जारी रखेंगे। राजेश जायसवाल गुड्डू ने कहा कि वंचित, हासिये पर जीवनयापन करने वालों के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले है। यह वितरण महज शुरूआत भर है। उन्होंने कहा कि वैश्विक संक्रमण कोविड से जागरूकता ही बचाव है। सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने व अपने परिजनों की सुरक्षा किया जा सकता है। इस वितरण का लाभ सैकड़ों लोगों ने उठाया। लाई, चूड़ा, गट्टा, मिष्ठान व अन्न मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। सभी से इस वितरण कार्य की प्रशंसा किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment