स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया
आजमगढ़ : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर रविवार की सुबह पुलिस लाइन मैदान में पुलिस के जवानों ने फुल ड्रेस में फाइनल रिहर्सल किया। वहीं स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पुर्वाभ्यास किया। गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर कई दिनों से पुलिस के अधिकारी से लेकर जवान लगे हुए हैं। पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड की प्रतिदिन दो से तीन बार साफ-सफाई के साथ ही रंगरोगन कर उसे चमकाने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को सुबह गणतंत्र दिवस समारोह के पुर्वाभ्यास के लिए पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक फूल ड्रेस में परेड ग्राउंड पर पहुंच गए थे। मुख्य अतिथि के आते ही उन्हें रिसिव करने के लिए एसपी व अन्य मातहत अधिकारी वाहन तक पहुंचे। एसपी मुख्य अतिथि को परेड ग्राउंड तक लेकर पहुंचे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने खुली जिप्सी से परेड में शामिल जवानों का निरीक्षण किया। इसके बाद परेड का रिहर्सल शुरू हुआ। जवानों की अगल-अलग टोली में शामिल कमांडर ने मुख्य अतिथि के सामने आते ही उन्हें सलामी दे रहे थे। परेड के बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पुर्वाभ्यास किया। पुर्वाभ्यास में विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर एसपी के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment