.

.

.

.
.

मऊ: नवनिर्वाचित एमएलसी ए के शर्मा का दिखा कद,मऊ से दिल्ली के लिए शुरू हुई ट्रेन


रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर ए के शर्मा को क्रेडिट दिया 

लॉक डाउन से बंद थी मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस,आज हुई रवाना

मऊ: पीएम मोदी के करीबी रहे पूर्व आईएएस अधिकारी ए के शर्मा के भाजपा जॉइन कर विधान परिषद सदस्य बनते ही एक बड़ा धमाका हुआ है जो प्रदेश और पूर्वांचल की राजनीति में आगे उनके कद का अहसास करा देगा। ए के शर्मा की अपील पर केंद्र सरकार ने यूपी दिवस के मौके पर एक विशेष सौगात का तोहफा दिया है। एमएलसी ए के शर्मा की अपील पर मऊ से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य ए.के. शर्मा जी के आग्रह पर रेलवे ने आज दिल्ली से मऊ, उत्तर प्रदेश तक विशेष ट्रेन का संचालन शुरु किया. COVID टीकाकरण के शुरु होने के साथ ही इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा होगी, व आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी।" बता दें कि पूर्व IAS अरविंद शर्मा मऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने 14 जनवरी को भाजपा का दामन थामा था। इसके बाद वे अब विधान परिषद में चुने जा चुके हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एमएलसी एके शर्मा के आग्रह पर रेलवे ने आज दिल्ली से मऊ, उत्तर प्रदेश तक विशेष ट्रेन का संचालन शुरु किया गया है। इसके साथ ही कोरोना काल से ही बन्द चल रही बहुप्रतीक्षित मऊ-आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन लगभग एक साल के लम्बे अंतराल के उपरांत 24 जनवरी को मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार से सुबह 10:50 बजे से रवाना की गई ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment