.

.

.

.
.

आज़मगढ़: युवक का दूसरे संप्रदाय में शादी करने पर मारपीट व तोड़फोड़ का आरोप


मुबारकपुर क्षेत्र का मामला, युवक का आरोप पत्नी को पुलिस ने कर दिया मायके वालों के हवाले 

आजमगढ़ : मुबारकपुर क्षेत्र के निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि दूसरे संप्रदाय की युवती से शादी करने पर मायके पक्ष के लोगों ने घर पर चढ़कर मारपीट व तोड़फोड़ की। वहीं आरोप लगाया कि पुलिस जबरन उसकी पत्नी को मायके वालों के हवाले कर दिया।इतना ही नहीं उसे धमकी भी दी जा रही है। इस संबंध में मुबारकपुर क्षेत्र के पुसड़ा आयमा गांव निवासी मुकेश चौहान ने गुरुवार को एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। उसका कहना है कि वह और उसकी पत्नी दोनो स्नाकोत्तर की शिक्षा ग्रहण किए हुए हैं। उसने मुबारकपुर क्षेत्र की ही निवासी एक दूसरे संप्रदाय की युवती से तीन सितंबर 2020 को सिविल कोट में नोटरी के माध्यम से विवाह किया है। वे दोनों पति-पत्नी के तौर पर रह भी रहे थे। इस बीच उसकी पत्नी के भाई दो अन्य युवक सठियांव चौकी के सिपाहियों की मिली भगत से उसके घर पर आकर स्वजनों पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ भी किए। इतना ही नहीं घर पर खड़ी उसकी बाइक भी उठा ले गए। पुलिस के बुलाने पर उसकी मां अपनी बहू को लेकर सठियांव चौकी पर गई। सठियांव पुलिस उसकी पत्नी को लेकर मुबारकपुर थाने पर गई। बाद में पुलिस ने उसकी पत्नी को मायके वालों के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से ही उसे धमकी भी दी जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment