.

.

.

.
.

आज़मगढ़: निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी कोविड टीकाकरण में आए आगे



प्रख्यात न्यूरो सर्जन डा. अनूप सिंह यादव सहित लाइफ लाइन हास्पिटल के पूरे स्टाफ ने टीकाकरण कराया

तीसरे चरण में 4683 लक्ष्य के सापेक्ष 2951 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाए टीके

आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ कोविड-19 वैक्सीन की जंग जारी है, लेकिन जिले में गुरुवार को तीसरे चरण के टीकाकरण के प्रति स्वाथ्यकर्मियों में थोड़ी निराशा दिखी। दूसरे चरण में लक्ष्य के सापेक्ष 68.07 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों ने इंजेक्शन लगवाए थे, लेकिन इस बार तीसरे दौर में 65.63 फीसद रिपोर्ट रही। हालांकि इस बार चिह्नित स्वास्थकर्मियों में सरकारी व निजी चिकित्सकों ने भी टीकाकरण कराया। 
दो दिवसीय टीकाकरण के लिए इस बार जिले के 25 अस्पतालों के 41 बूथों बनाए हैं। सुबह नौ बजे से नौ बजे तक पहले दिन 4683 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविडशील्ड का इंजेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन 2991 ने ही टीकाकरण कराया। जिला महिला चिकित्सालय में जिले के जाने माने न्यूरो सर्जन डा. अनूप सिंह यादव सहित लाइफ लाइन हास्पिटल के पूरे स्टाफ ने टीकाकरण कराया। जबकि जिला चिकित्सालय के कोविड-19 टीकाकरण स्थल पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार, एडिशनल सीएमओ डा.वाइके राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अरविंद चौधरी, वरिष्ठ परामर्शदाता डा. चंद्रहास, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पीबी प्रसाद, पूर्व अधीक्षक डा. एसकेजी सिंह , वरिष्ठ सर्जन डा. निर्मल कुमार, प्रभारी प्रचार प्रसार मनीष तिवारी, महामारी रोग विशेषज्ञ अमूल श्रीवास्तव सहित तमाम चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्साकर्मियों ने टीका लगवाए। उन्होंने सबसे टीका लगवाने की अपील भी की। सीएमओ डा. एके मिश्रा सहित अन्य चिकित्साधिकारी बूथों का भ्रमण करते रहे।कहीं भी किसी को टीका लगवाने के बाद किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment