.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस पर फायर करने वाले 02 बदमाश गिरफ्तार,01 फरार


मुबारकपुर थाना पुलिस ने दबोचा,रिवाल्वर, कट्टा कारतूस व बाइक बरामद

आजमगढ़: जनपद की मुबारकपुर थाना पुलिस ने पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक अदद देशी रिवाल्वर .22 बोर व 01 तमन्चा 303 बोर व दो खोखा कारतूस 303 बोर, एक मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार एसएचओ अखिलेश कुमार मिश्र व उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बम्हौर पुल के पास एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो से तीन बदमाश किसी लूट की घटना को अन्जाम देने के लिये योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए मौके पर दबिश दी गई तो बदमाशों ने अपने को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर फायर कर दिया। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पकड़े गये बदमाशों में सारिक अली उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली निवासी अलीनगर (कटरा) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ का निवासी है, तलाशी में उसके पास से एक तमन्चा 303 बोर व 02 खोखा बरामद हुआ तथा दूसरे बदमाश अम्बुज जायसवाल पुत्र गोविन्द जायसवाल निवासी बलुआ थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ निवासी है उसके पास से एक अदद देशी रिवाल्वर .22 बोर बरामद हुआ। भागे हुये बदमाश के बारे में पूछने पर सारिक अली उर्फ मोनू ने बताया कि उसका नाम संजय सोनकर पुत्र जग्गा सोनकर निवासी जीयनपुर बाजार थाना जीयनपुर आजमगढ का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि हम लोग रात के समय रास्ते में किसी सुनसान जगह खडे हो जाते थे उसके बाद वहां से गुजरने वाले अकेले व्यक्ति को टारगेट बनाते थे उसको असलहा जो हमारे पास से मिला है, दिखाकर डराकर उसका मोबाइल व पैसा छीन लेते थे। मोबाइल और कम पैसे छीनने की घटना करते थे जिसके कारण पुलिस में शिकायत न हो पाये । उससे जो पैसा मिलता था उससे हम लोग अपना शौक पूरा करते थे । आज हम तीनो पुनः घटना करने के इरादे से इकट्ठा हुये थे कि पुलिस ने हमे पकड लिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment