.

.

.

.
.

आजमगढ़: मुठभेड़ में कुन्टू सिंह गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार,पुलिस पर किया फायर


जीयनपुर पुलिस ने पकड़ा, अवैध असलहा व कारतूस बरामद


आजमगढ़: जनपद की जीयनपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के दौरान माफिया गैंग डी-11 के लीडर अभियुक्त ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है।जानकारी के अनुसार जीयनपुर प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी व व उ0नि0 संजय सिंह मुखबिर द्वारा दो बदमाशों की सूचना पर अशरफपुर मोड़ के पास छिपकर आने वाले लोगों का इंतजार करने लगे। पुलिस ने सामने से आ रही मोटर सायकिल को रूकने का इशारा किया तो मोटर सायकिल सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायर झोंक दिया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली वरिष्ठ उ0नि0 संजय सिंह के सिर के ऊपर से निकल गयी। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ के दौरान एक का नाम सोफियान पुत्र जुम्मन ग्राम समुन्द्रपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ निवासी पता चला। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। वहीं दूसरा बदमाश शिवम यादव पुत्र लच्छी राम यादव ग्राम आरिफपुर बनौरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment