वैक्सीन पंहुचते ही सीएमओ ने फूलों से स्वागत कर नए वैक्सीन भंडार का उद्घाटन किया
अब 16 जनवरी को 21 की जगह मात्र 04 केंद्रों पर चार सौ लोगों को लगेगी वैक्सीन
आजमगढ़: कोविड- 19 से रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार दोपहर बाद पहुंच गई। खास ये है कि वैक्सीन की डोज के हिसाब से 16 जनवरी को होने वाला वैक्सीनेशन अब 21 स्वास्थ्य केंद्रों की बजाय महज चार स्वास्थ्य केंद्रों पर ही किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर सौ लोगों का वैक्सीनेशन होगा। इस प्रकार महज चार सौ लोगों को ही टीका लग पाएगा। गुरुवार को दिन में करीब पौने तीन बजे भारी सुरक्षा के बीच वाराणसी से वैक्सीन आजमगढ़ मंडल मुख्यालय जिला अस्पताल में पहुंची। वहां बनाए गए वैक्सीन भंडार में कुल 19320 डोज को सुरक्षित रखवा दिया गया। शेष मऊ और बलिया जिले के लिए भेजवा दिया गया। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि बुधवार की रात शासन का नया आदेश आने पर महज चार केंद्रों पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। चारो केंद्रों पर कुल चार सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन वाले दिन सुबह आठ बजे विशेष वाहन से वैक्सीन सभी केंद्रों पर पहुंचाई जाएगी। जिन केंद्रों का चयन किया गया है। उसमें जिला महिला अस्पताल के अलावा सीएचसी लालगंज, बिलरियागंज और राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल चक्रपानपुर शामिल है। गुरुवार को जैसे ही वैक्सीन लेकर जिले में वाहन प्रवेश किया, तो साथ में सीएमओ, डिप्टी सीएमओ समेत अन्य लोगों की गाड़ी साथ हो ली। यह सभी लोग वाहन के साथ ही वैक्सीन भंडार में पहुंचे। वाहन से वैक्सीन को बाहर निकालते ही फूलमाला से सीएमओ ने उसका स्वागत किया। साथ ही वैक्सीन के लिए बनाए गए नए भंडार का उद्घाटन किया। इसके बाद उसे सुरक्षित आईएलआर फ्रीजर में रखवा दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment