.

आज़मगढ़: भारत रक्षा दल ने ज्ञात मृतक का दाह संस्कार करके स्वार्थी समाज को आइना दिखाया


मृतक के घर बूढ़ी मां और बहन के अलावा कोई नही था, नही आए रिश्तेदार तो भारत रक्षा दल ने किया अंतिम संस्कार

आजमगढ़: अज्ञात- अनजान मृतकों का दाह संस्कार करने वाले भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कल एक ज्ञात मृतक का दाह संस्कार करके एकाकी और स्वार्थी होते समाज का चेहरा उजागर किया। जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के दलसिंगार मोहल्ले में पंजाब नेशनल बैंक के सामने के निवासी राजू वर्मा की मृत्यु शाम को हो गई, घर में उनकी बूढ़ी मां और बहन के अलावा कोई नहीं था ।दोनों महिलाएं रात भर मृतक शरीर को लेकर घर में बैठी रही, भाई, पट्टीदार, रिश्तेदार को सूचित किया कोई नहीं आया, सुबह इसकी सूचना भारत रक्षा दल को हुई तो संगठन के कार्यकर्ता मृतक के घर पहुंचे मृतक को नहला धुला कर ,कफन टिकठी सजा कर खुद ही कंधा देकर अपनी गाड़ी पर लादकर संगठन के पदाधिकारी अमित गुप्ता गाड़ी चला कर राजघाट ले गए और वहां कार्यकर्ताओं ने ही मृतक को मुखाग्नि आदि देकर अंतिम संस्कार किया। इस संबंध में हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे तो संगठन के कार्यकर्ता हंसी खुशी अनजान लावारिस मृतकों का दाह संस्कार करते हैं लेकिन इस ज्ञात और वारिस मृतक का दाह संस्कार करते समय हम सभी को तकलीफ हुई की हमारा समाज कहां जा रहा है? कहने के लिए तो भाई बिरादरी पट्टीदार रिश्तेदार भी हैं मृतक के ।लेकिन इस विपत्ति में किसी का शामिल न होना समाज का बिगड़ता चेहरा दिखाई दिया है ,शायद इसीलिए लोग नहीं आए कि मृतक की माली हालत ठीक नहीं थी वह गरीब था। लेकिन कोई बात नहीं अभी भी कुछ लोग हैं जो सामाजिक दायित्व को समझते हैं, इस कार्य में प्रमुख रूप से शशांक वर्मा पवन ,डॉ धीर जी, जावेद अंसारी, जय किशन पप्पू, धनंजय अस्थाना ,सुनील वर्मा, अमित कुमार शामिल रहे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment