.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोविड टीकाकरण के सफल संचालन को 06 चिकित्सालयों में हुआ 'ड्राई रन'



टीका लगने के बाद भी माॅस्क लगाने से लेकर दो गज की दूरी एवं सेनिटाइजर से हाथ साफ रखना अति आवश्यक है- डीएम

आजमगढ़ 05 जनवरी-- कोविड-19 वैक्सीन के सफलता पूर्वक संचालन हेतु आज एक साथ जहाँ पूरे प्रदेश में ड्राई रन राउंड चलाया गया, वहीं जनपद आजमगढ़ में भी कुल 6 जगहों पर चिकित्सालयों में अभ्यास कराया गया। जिसके अंतर्गत 03 शहरी चिकित्सालयों- जिला मंडलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं मुबारकपुर सामुदायिक केन्द्र को चिन्हित किया गया। इसी के साथ ही 03 ग्रामीण इलाकों में, जिसमें सठियाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में ड्राई रन कराया गया।
कोविड वैक्सीन के ड्राई रन का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अतरौलिया सीएचसी से किया गया। इसी के साथ ही शहरी क्षेत्र में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य आजमगढ़ मंडल ने मंडलीय जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय से कोविड वैक्सीन के ड्राई रन का शुभारम्भ किया। इसी के साथ ही शेष अन्य स्थानों पर संबंधित चिकित्सा प्रभारियों द्वारा कोविड 19 वैक्सीन का ड्राई रन चिकित्सा कर्मियों की देख-रेख में किया गया। 
इस कोविड वैक्सीन कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ पर 2-2 की 6 सदस्यीय टीमे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लगाई गई थी। इसके साथ ही टीकाकरण होने के बाद आने वाली संभावित दिक्कतों का भी रिहर्सल किया गया, जिसके अंतर्गत सामान्य टीकाकरण की ही भाँति हल्का बुखार होना, सूजन आ जाना, दर्द होना या फिर कमजोर दिल वालों को हल्की-फुल्की बेहोशी आ जाना संभावित रहता है।
जिलाधिकारी द्वारा कोविड वैक्सीन ड्राई रन रिहर्सल के बारे में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी प्राप्त की गई कि टीका लगने के बाद कौन-कौन सी चार सावधानी से लोगों को अवगत कराना आवश्यक होगा। जिस पर अवगत कराया गया कि टीका कोविड का लगाया गया है, इसका कोई साइड इफेक्ट नही है, अगला टीका 28 दिन बाद इसी स्थान पर ही लगेगा तथा इस टीका के लगने के बाद भी माॅस्क लगाने से लेकर दो गज की दूरी एवं सेनिटाइजर से हाथ साफ रखना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक बूथ पर वैक्सीन लगे लोगों को आधे घंटे की निगरानी के अंतराल में कोविड जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार सामग्री उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ संजय कुमार, एसीएमओ व जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ0 एके सिंह, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर पूनम शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि प्रवेश मिश्रा एवं गुफरान जी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment