.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोविड-19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर हुआ 'ड्राई रन'



रिमोट ट्रायल की जानकारी लेने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे

अतरौलिया: आज़मगढ़: करोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर किया गया पूर्वाभ्यास । आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगाने का डेमो ट्रायल शुरू हुआ। इसके लिए अस्पताल परिसर में ही पच्चीस- पच्चीस लोगों के बैठने के लिए कोविड प्रतीक्षा रूम बनाया गया था। इसके लिए अस्पताल परिसर में ही चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह के नेतृत्व में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। लगभग 10:30 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पहुंचे और सारी तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर रिमोट ट्रायल की जानकारी लेने जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह 11:00 बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक्षा रूम ,वैक्सीनेशन रूम एवं वैक्सीन लगाने के बाद 45 मिनट तक एक रुम में रहने की गतिविधियों को बारीकी से देखा एवं दिशा निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में प्रथम चरण में लगभग 16000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें मेडिकल प्रैक्टिसियन व अन्य सरकारी अस्पताल कर्मी को वैक्सीन लगनी है ।जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है वैक्सीन लगाने के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र ,आधार,पैन कार्ड को देखकर उसको वैक्सीनशन रूम में क्रम से भेजा जाएगा एव वैक्सीन लगने के बाद 45 मिनट तक प्रतीक्षा रूम में इंतजर करने के बाद ही जाना होगा । वैक्सीन लगाने के उपरांत किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की एवं उपचार की व्यवस्था कर ली गई है फिलहाल वैक्सीन पूरी तरह से फिट है। इसे लेकर पूरे जनपद में 6 स्थानों का चयन किया गया है और यह पूरे प्रदेश में डेमो चल रहा है जिसके क्रम में आज स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया का निरीक्षण किया गया ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके झा, डॉक्टर शिवाजी सिंह, विनोद अग्रहरि, राजू पांडेय , मीरा चौबे, प्रवीण यादव, डॉ राजन ,रीना यादव, धर्मवीर यादव, विशाल गुप्ता,हेमंत, हिमांशु सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment