.

.

.

.
.

आज़मगढ़/अम्बेकरनगर: चुनावी रंजिश में प्रधान पति व भाई की गोली मार कर हत्या



घात लगाए बैठे विरोधी पक्ष ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर की वारदात

आज़मगढ़ रेलवे स्टेशन पर वायरलेस मैन के पद पर कार्यरत थे प्रधान पति अनिल मिश्र

आज़मगढ़: अम्बेडकर जनपद के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बरम बाबा के पास सोमवार की शाम को चुनावी रंजिश को लेकर स्कॉर्पियो से घर आ रहे प्रधान पति पर विरोधियों ने घातक हमला कर दिया। जिसमें प्रधानपति व उनके बड़े भाई की गोली लगने से मौत हो गई।
जिला अंबेडकर नगर के राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र मझगावां के रहने वाले सुरेंद्र नाथ मिश्र (50) व उनके सगे भाई अनिल मिश्र (45) पुत्र श्री नारायण थे। सुरेंद्र नाथ मिश्रा सेना से रिटायर होकर घर पर रहते थे और उनके भाई अनिल मिश्र आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर वायरलेस मैन के पद पर कार्यरत थे। किरन पत्नी अनिल मिश्रा वर्तमान समय में मझगांवा गांव की प्रधान है । वही गांव के ही विरोधी से उनकी काफी दिनों से चुनावी रंजिश चली आ रही थी। जिसे लेकर 1 दिन पूर्व विरोधी ने गांव के पास ही कुछ अज्ञात लोगों की झोपड़ी भी डलवा दी थी जिसका विरोध सुरेंद्र नाथ मिश्र के परिवार वालों ने और प्रधान ने किया था । सोमवार को तहसील परिसर में प्रधानपति अपने भाई व अन्य समर्थकों के साथ पंहुचे थे और वहां वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने और घटाने को लेकर दोनों पक्षों में हल्की नोकझोंक भी हुई । उसके बाद विरोधी पक्ष पहले ही घर जाने वाले रास्ते बरम बाबा के स्थान के पास गन्ने के खेत में अपने साथियों के साथ असलहे से लैस होकर छिपा था जैसे ही स्कॉर्पियो वाहन से सुरेंद्र नाथ मिश्रा, प्रधानपति अनिल मिश्रा बरम बाबा के स्थान के पास पहुंचे की तभी गन्ने के खेत से दो युवक अचानक निकल कर स्कार्पियो के आगे खड़े हो गए जिससे गाड़ी की रफ्तार रुक गयी उसी समय घात लगाए हुए विरोधी पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हमला बोल दिया। जिसमें सुरेंद्र नाथ मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई और घायल भाई अनिल मिश्रा आज़मगढ़ जिला अस्पताल लाए जाने से पहले दम तोड़ दिए । गोलीबारी के दौरान स्कॉर्पियो से कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई और यह जानकारी भतीजे सुनील मिश्रा को दी । सुरेंद्र मिश्रा दो पुत्र और एक पुत्री के पिता थे वही भाई अनिल मिश्रा के दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment