लम्बित आवेदन पत्रों की दशा में संस्थान स्वयं जिम्मेदार होंगे- विनोद कुमार सिंहः, समाज कल्याण अधिकारी
आजमगढ़ 04 जनवरी-- जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने जनपद आजमगढ़ में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संस्था स्तर पर लम्बित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/सामान्य जाति/पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति आवेदन को तत्काल अग्रसारित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संस्था स्तर पर लम्बित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य जाति/पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को तत्काल अग्रसारित करें, लम्बित आवेदन पत्रों की दशा में संस्था स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment