.

.

.

.
.

आज़मगढ़: गैस लदी ट्रक ने बाइक व साईकल को मारी टक्कर, 04 घायल


अतरौलिया एनएच 233 पर हुई दुर्घटना, घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया

घायलों में 02 बच्चे भी, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया

अतरौलिया: आज़मगढ़ : गैस लदी ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तथा साइकिल सवार को मारी टक्कर ,हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रिफर। बता दें कि थाना क्षेत्र के भीखमपुर ,तेजापुर के पास एनएच 233 पर गोविंद साहब मेला देखकर बच्चों संग घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को गैस एजेंसी की तेज रफ्तार ट्रक जिस पर गैस सिलेण्डर लदा था ने जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 108 नंबर एंबुलेंस को दी तथा घायलों को नजदीकी 100 सैया अस्पताल पंहुचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में रमेश पुत्र रामनयन 38 वर्ष निवासी सरैया अलउपुर थाना जहांगीरगंज, पुत्री नीतू 5 वर्ष तथा पुत्र शिवम 8 वर्ष जो मोटरसाइकिल द्वारा गोविंद साहब मेला देख कर वापस घर जा रहे थे कि उसी समय तेज रफ्तार गैस लदी ट्रक ने टक्कर मार दी और आज़मगढ़ की तरफ भागने लगा जिसकी चपेट में एक साइकिल सवार बेलाई निषाद पुत्र सूर्यबली 60 वर्ष ,सिकंदरपुर थाना अतरौलिया को भी गंभीर रूप से चोट आई जिन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही अतरौलिया थाने के एसआई जितेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह कांस्टेबल अमित द्वारा पीकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को गैस लदी ट्रक रोकने की सूचना दी गई। पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही रमेश यादव ,रमाकांत गुप्ता ने बांस गांव के समीप गैस लदी ट्रक जिसका नंबर यूपी 32 सीएन 65 28 को अपने कब्जे में लेते हुए अतरौलिया थाने पर लाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment