.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोरोना जांच की सुविधा वाला पहला निजी संस्थान बना लाइफ लाइन हॉस्पिटल



डीएम ने किया कोविड जांच के लिए स्थापित ट्रू नॉट मशीन का उद्घाटन

अब केवल एक घंटे में मिल जाएगी कोविड कि जांच रिपोर्ट

लाइफ लाइन हॉस्पिटल आजमगढ़ द्वारा जनपद का पहला और पूर्वांचल का दूसरा प्राइवेट सेक्टर हॉस्पिटल में स्थापित ट्रू नॉट मशीन का उद्घाटन फीता काटकर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने किया। जिलाधिकारी का स्वागत डॉक्टर पीयूष कुमार यादव मैनेजिंग डायरेक्टर लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने बुके देकर किया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जनपद में लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने माईक्रोबियोलॉजी लैब स्थापित किया और साथ ही कोविड कि ट्रू नॉट मशीन से जांच सुविधा भी प्रारम्भ किया। जनपद में किसी प्राइवेट अस्पताल ट्रू नॉट मशीन से जांच करने का यह पहला सेंटर है।जिससे सिर्फ यह अस्पताल ही नही जिले के सभी अस्पतालों को लाभ मिलेगा । गंभीर रोगों के मरीजों की समय से जांच व इलाज मिल सकेगा तथा उनकी जान बच सकेगी इस मशीन से एक घंटे के अंदर कोविड की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी । जनपद में इस अच्छी पहल के लिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल बधाइ का पात्र है। ट्रू नॉट मशीन के बारे विस्तार से बताते हुए डॉ अनूप कुमार सिंह यादव ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल सेक्टर में पुर्वांचल में दूसरे और जिले का पहला सेंटर है जहाँ कोविड की जांच ट्रू नॉट मशीन से हो रही है।जिससे एक घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। साथ ही एक दिन में एक सौ बीस कोविड जांचे हो सकेंगी। जिसका लाभ सीधे तौर पे गम्भीर रोग व एक्सीडेंटल मरीजो को मिल सकेगा। जो समय से जांच ना होने के कारण इलाज के अभाव में दम तोड़ देते थे। इस मशीन से कोविड , ट्यूब्रोकलोसोसिस,चिकनगुनिया, डेंगू,टायफाइड की अथेन्टिक जांच रिपोर्ट मिल जाएगी साथ ही साथ सभी प्रकार की एडवांस जांचे भी हो सकेगी।यह सुविधा जनपद के सभी अस्पतालों के लिए है। अभी तक केवल सरकारी अस्पताल में ही यह सुविधा उपलब्ध थी। पहले कोविड जांच दो स्टेज में होती थी लेकिन यह मशीन एक बार मे ही दोनों एंटीजन चेक करती है। यह मल्टीफ्लेक्सेस मशीन है । इसकी ट्रुफिकेसी आर टी पी सी आर के बराबर है। इसका ट्रू निगेटिव मतलब पेसेंट कोविड निगेटिव है और ट्रू पॉजिटिव मतलब पेसेंट कोविड पॉजिटिव है । डॉ ए. के.सिंह कोविड नोडल आ, आज़मगढ़ ने कहा कि जनपद में अभी तक केवल दो सरकारी संस्थानों में ही यह सुविधा उपलब्ध थी।प्राइवेट हॉस्पिटल सेक्टर में यह जनपद की यह पहली संस्था है जिसने ट्रू नॉट मशीन से कोविड जांच शुरु की है । इसके लग जाने से आकस्मिक परिस्थितियों में जिले के मरीजो की कोविड जांच में मदद मिलेगी और कोविड स्क्रीनिंग में तेजी आएगी।इस अवसर पर डॉ गायत्री कुमारी, डॉ सुमन यादव, डॉ नरेश कृष्णानी, डॉ राम देसाई, डॉ आशीष आचार्य, डॉ आशीष सिंह, डॉ अमृता अंकुर, डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ दानिश, डॉ सुभाष सिंह उपस्थित थे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिलेश तिवारी, बी.पी.राय, के.के.सिंह, विमल पाठक, अविनाश यादव, सोएब , गोबिद यादव,अपरवाल लगे हुए थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment