.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पशु तस्करी पर अंकुश लगाने में नाकाम इंस्पेक्टर गंभीरपुर निलंबित


आरएसएस के विभाग प्रचारक की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद खुली पोल

छह पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन मवेशी व तमंचा-कारतूस बरामद किया

आजमगढ़ : पशु तस्करों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे इंस्पेक्टर गंभीरपुर राकेश कुमार को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गई। पशु तस्करों ने आरएसएस के विभाग प्रचारक की गाड़ी को टक्कर मारी तो बेेसहाराें के अवैध कारोबार की पोल खुल गई। घटना के 48 घंटे बाद इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि, एसपी सुधीर कुमार सिंह आरएसएस के विभाग प्रचारक की शिकायत इत्यादि बातों से इंकार किया है।
आरएसएस के विभाग प्रचारक अपनी स्वीफ्ट कार से कहीं से लौट रहे थे। बिंद्रा बाजार में बुधवार की आधी रात बाद करीब एक बजे उनकी गाड़ी में पशुओं से भरी पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इलाके में यह घटना सुर्खियाें में बनी रही। इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि इंस्पेक्टर पर कार्रवाई जरूर होगी। ऐसा ही हुआ एसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। जिला प्रचारक ने गंभीरपुर इंस्पेक्टर को भी घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने कोई कार्रवाई न होने पर एसपी से अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। निलंबित इंस्पेक्टर के स्थान पर किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है। आरएसएस के विभाग प्रचारक ने गाड़ी के एक्सीडेंट हाेने एवं एसपी से शिकायत की बात पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने ज्यादा कुछ जानकारी देने से मना कर दिया। इलाकाई लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में पुश तस्करी का कारोबार फिर से फलने फूलने लगा है। गंभीरपुर ही नहीं कई थाना क्षेत्रों में करीब बंद हो चुका पशु तस्करी का धंधा फिर से शुरू हो गया है। इसी क्रम में दबाव में आई गंभीरपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुखबिरों की सूचना पर चिवटही गांव में दबिश देकर छह पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने तीन मवेशी व तमंचा-कारतूस बरामद किया। पकड़े गए तस्करों में नूरआलम, राशिद, हनीफ व साजिद ग्राम कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर, अमानउल्लाह ग्राम फरिहा थाना निजामाबाद, एखलाख उर्फ लक्खू ग्राम चिवटही थाना गम्भीरपुर के निवासी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment