.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस छावनी में तब्दील रहा लोहरा टोल प्लाजा



किसान संगठनों ने पूरे देश के टोल प्लाजा फ्री करने का आह्वान किया था,प्रशासन की सतर्कता से यहाँ शांति रही


आज़मगढ़: अतरौलिया : शनिवार को कृषि कानून के विरोध में किसानों के देशव्यापी टोल प्लाजा फ्री करने और धरना प्रदर्शन करने के एलान पर सतर्क प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ अतरौलिया के लोहरा टोल प्लाजा पर डेरा डाले रखा। प्रशासन की मुस्तैदी से कोई भी तरह का प्रदर्शन नही हो पाया ।
बता दें कि कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए किसान संगठनों ने पूरे देश के टोल प्लाजा पर चक्का जाम करने का आह्वान किया था, जिसे गम्भीरता से लेते हुए प्रशासन ने आंदोलन की हवा निकालने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ सड़क पर उतर आया। अतरौलिया क्षेत्र के लोहरा टोल प्लाजा पर जिले के आला अधिकारी डेरा जमाकर बैठ गए, जिससे कोई किसान आंदोलन करने टोल प्लाजा पर नहीं आया। लोहरा टोल प्लाजा आजमगढ़ के लोहरा तथा अंबेडकर नगर जनपद के अमड़ी गांव की सीमा पर स्थित है जब कि अंबेडकर नगर की सीमा में प्रदर्शन कर रहे 16 किसानों को अम्बेडकर नगर प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया और आज़मगढ़ पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी। पहले से ही मुस्तैद प्रशासन ने और भी सक्रियता दिखाते हुए पूरे टोल प्लाजा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया । एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने किसानों के देशव्यापी आवाहन पर पर कहा कि किसानों का एक दिवसीय धरना जो टोल फ्री करने का था शासन के निर्देश पर यहां भी सतर्कता बरती गई है । यहाँ टोल प्लाजा पूरी तरह से चालू है । पड़ोसी जनपद से आई सूचना पर पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से मुस्तैद कर दिया गया है तथा शाम तक हम लोगों द्वारा यहां रहकर धरना प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया जाएगा । इस मौके पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसडीएम बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, थाना प्रभारी अतरौलिया दिनेश कुमार यादव ,थानाध्यक्ष कप्तानगंज, जहांगीरगंज, कटका, मालीपुर, क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टम्टा, उपजिलाधिकारी आलापुर, तहसीलदार आलापुर ,पीएसी आजमगढ़, पीएससी अंबेडकरनगर आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment