.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हवन पूजन के साथ सठियांव चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ



इस बार गन्ना क्रय का लक्ष्य 41 लाख 50 हजार कुन्तल रखा गया है

गन्ना ले कर सबसे पहले पहुंचने वाले किसान को डीएम ने पुरस्कृत किया

आजमगढ़ 01 दिसम्बर-- दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के पांचवे पेराई सत्र 2020-21 का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूजन के साथ मिल के सभापति/जिलाधिकारी राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, प्रधान प्रबंधक प्रताप नारायण द्वारा फीता काटकर व डोंगा में गन्ना डालकर किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार गन्ना क्रय का लक्ष्य 41 लाख 50 हजार कुन्तल रखा गया है। गन्ना सप्लाई के लिए पर्ची जारी कर दी गई है, प्रयुक्त मात्रा में गन्ने की उपलब्धता के बाद मिल में पेराई का कार्य शुरू हो जायेगा। आचार्य योगेन्द्र नाथ मिश्रा द्वारा उच्चारित मंत्रों के साथ जिलाधिकारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, प्रधान प्रबंधक प्रताप नारायण, उप सभापति पराग यादव व संचालक मंडल के अन्य सदस्यों ने मिल के बेहतर परफॉरमेंस के लिए हवन पूजन में भाग लिया।पेराई के लिए मिल गेट पर गन्ना लेकर सबसे पहले पहुंचने वाले किसान सुभाष यादव ग्राम सरदारपुर बाबु, सठियांव को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य गन्ना अधिकारी विनय प्रताप ने बताया कि मिल गेट सहित कुल 34 क्रय केन्द्रों के लिए 75 हजार कुन्तल गन्ना आपूर्ति के लिए पर्ची जारी कर दी गई है। वर्तमान समय में मिल गेट के लिए जारी 5 हजार कुन्तल गन्ना आपूर्ति के सापेक्ष 120 कुन्तल गन्ना क्रय किया जा चुका है। किसानों के गन्ना तौल के लिए कुल 38 गन्ना तौल केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें सठियांव चीनी मिल परिसर में 01 ट्रक के लिए तथा 01 ट्रैक्टर के लिए तौल केन्द्र बनाया गया है। 
इस अवसर पर डायरेक्टर विरेंद्र सिंह, कौशल कुमार सिंह, मुन्ना, राम अवध यादव, मुख्य अभियंता माया राम यादव, यशवंत सिंह, सौरभ सिंह, स्वपनील, रणधीर सिंह, शिवगोविन्द सिंह, जयप्रकाश, सुरेश राम, कैलाश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment