.

.

.

.
.

आज़मगढ़: किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरे सपाई



हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में बैठाये गये,प्रशासन नें शाम को छोड़ा


सुरक्षा व्यवस्था का शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में रहा पुख्ता बंदोबस्त

आजमगढ़। केन्द्र सरकार द्वारा नए किसान कानून के विरोध में आंदोलित किसानों के समर्थन में सोमवार को सपा और प्रसपा ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सपा कार्यालय के बाहर क्षेत्राधिकारी डा. राजेश तिवारी के नेतृत्व में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी। यही नहीं विशेष परिस्थितियों में गिरफ्तार कर ले जाने के लिए बस की भी व्यवस्था की गई थी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधायक दुर्गा यादव के नेतृत्व में जिला कार्यालय से निकले ही थे कि एसडीएम सदर विमल कुमार दुबे व सीओ सिटी राजेश तिवारी ने फोर्स के साथ रोक लिया। इससे नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। चूंकि फोर्स भारी संख्या में रही, इसलिए सपा के लोग ज्यादा देर प्रदर्शन नहीं कर सके। पुलिस सभी को हिरासत में ले कर पुलिस लाइंस ले गई। आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार को किसान विरोधी बिल को वापस लेना ही पड़ेगा। सपा बिल का प्रत्येक स्तर पर विरोध करेगी। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर विरोध का बिगुल बज चुका है। उधर दीदारगंज विधानसभा में पूर्व विधायक आदिल शेख ने कहा कि सरकार किसानों के साथ ज्यादती कर रही है। सरकार के मंसूबे को सपा कामयाब नहीं होने देगी। किसानों के माॅगों के समर्थन में सभी विधानसभाओं में किसाना यात्राओं का नेतृत्व वहाॅ के विधायक,पूर्व विधायक,पूर्व प्रत्याशी, विधानसभाओं के अध्यक्ष व अन्य नेताओं ने किया। सदर में दुर्गा प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव,गोपालपुर में विधायक नफीस अहमद, सगड़ी में जयराम सिंह पटेल, अतरौलिया में विधायक संग्राम यादव,फूलपुर में पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव,निजामाबाद में विधायक आलमबदी, लालगंज में बेचई सरोज,दीदारगंज में पूर्व विधायक आदिल शेख,मेंहनगर में विधायक कल्पनाथ पासवान, पूर्व एमएलसी,कमला यादव, मुबारकपुर में पूर्व प्रत्याशी अखिलेश यादव, आदि ने किया। लालगंज में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment