.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मार्ग दुर्घटना में घायल हुए चीनी मिल के डायरेक्टर की मौत


कैलाश पांडेय के निधन से मिल परिसर सहित राजनीतिक हलके में शोक की लहर

आज़मगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी के पास एक सप्ताह पूर्व हुई मार्ग दुर्घटना में घायल सठियांव चीनी मिल के डायरेक्टर (संचालक) की सोमवार की सुबह मौत हो गई। उनका शहर के एक निजी अस्पातल में उनका उपचार चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके आकस्मिक निधन से शोक की लहर फैल गई है ।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नासिरुद्दीनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय कैलाश पांडेय दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव समिति के डायरेक्टर (संचालक) थे। एक सप्ताह पूर्व वे बाइक से शहर जा रहे थे। जमुड़ी के पास पशु को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो कर पलट गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से मिल परिसर सहित राजनीतिक हलके में शोक की लहर व्याप्त हो गई। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व डायरेक्टर प्रतिनिधि कौशल कुमार सिंह मुन्ना राय ने इसे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। चीनी मिल के उप सभापति पराग यादव, सचिव डीपी सिंह, व अन्य डायरेक्टरों ने सहयोगी के साथ मिल शुभचिंतक खो देने का गम बताया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment