.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है- चंद्रशेखर उर्फ रावण



तानाशाही से नहीं चलता लोकतंत्र, मुख्यमंत्री अधिकारियों व कर्मचारियों को करें ठीक


डीएम को ज्ञापन देने जाते समय कलेक्ट्रेट के समीप पुलिस व भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

आजमगढ़: भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ऊर्फ रावण मंगलवार को रोडवेज के समीप एक होटल में मीडिया से रू-ब-रू हुए। कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। आजमगढ़ में एक माह में दुष्कर्म सहित दलितों व गरीब तबके साथ 40 घटनाएं हुईं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मौन रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार एनकाउंटर के नाम अपने विरोधियों को पुलिस से मरवा रही है। तानाशाही से लोकतंत्र नहीं चलता है। मुख्यमंत्री अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को ठीक करें। किसान आंदोलन पर कहा कि कोरोना का बहाना बनाकर सरकार ने सदन का सत्र बंद कर दिया है। किसानों की तीनों बिल वापस लेने की मांग जायज हैं। जबकि केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में रैलियां कर रहे हैं।
इसके पूर्व भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ऊर्फ रावण मंगलवार को कार्यकर्ता के साथ कलेक्ट्रेट में जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन देने जा रहे थे। स्थानीय खुफिया इकाई के सूचना पर अलर्ट रही पुलिस ने जब कलेक्ट्रेट के पास लेगी बैरिकेडिंग पर रोका तो पुलिस कर्मियाें और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। कार्यकर्ताओं को आक्रोश में देख माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के समीप डेरा डाल दिया। हालांकि उसके बाद चंद्रशेखर उर्फ रावण कुछ लोगों के साथ डीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment