.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अंग्रेजों के जमाने की जेल जनता को देखने के लिए खोला जाए-भारद


1917 में बनी ऐतिहासिक जेल को नया निर्माण होने तक आम लोगों को देखने का मौका देने की डीएम से की अपील

भारत रक्षा दल ने बन्द पड़ी पुरानी जेल की साफ सफाई की भी जिम्मेदारी मांगी

आजमगढ़ : अंग्रेजों के जमाने की बनी जेल को जनता दर्शन के लिए खोलने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से कहा कि नई जेल बन जाने के बाद पुरानी जेल को लावारिश हालत में पड़ी हुई है,यह जेल अंग्रेजों के जमाने में सन 1917 की बनी है , इन दिनों यह जेल घास फूस,झाड़ झंखाद आदि से पट गई है, इस ऐतिहासिक जेल को हर कोई देख सके कि जेल क्या होता है जेल की बैरक क्या होती है, कैदी कहां रखे जाते थे, जेल की व्यवस्था कैसे चलती थी। इस बारे में लोग काफी उत्सुकता से इसे देखना पसंद करेंगे, महिलाओं, बच्चों को इस ऐतिहासिक जेल का दर्शन काफी अच्छा लगेगा,इस जेल में जमी घास फूस गंदगी की सफाई में सरकारी धन की भी जरूरत नहीं है, भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता खुद की मेहनत,व साधन से इसकी सफाई कर देंगे। कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि हम लोग इस संबंध में जेलर साहब से भी वार्ता कर चुके हैं,उन्होंने ने भी कहा कि यह तो अच्छी पहल है,लेकिन इसके लिए जिलाधिकारी महोदय सक्षम अधिकारी हैं,इसलिए अब आप से अनुरोध कर रहे हैं कि यह खंडहर होकर गिर जाए ,या किसी निर्माण के लिए तोड़ दी जाय उससे पहले इस जेल को जनता दर्शन के लिए खुलवा दें।,सके यह जेल 1917 की बनी हुई है यह पुरानी जेल इन दिनों झाड़ झंकार घास फूस से पट गई है इतना ही नहीं जेल की खिड़की दरवाजे आज चोर उखाड़ कर निरंतर ले जा रहे हैं इस घास फूस कूड़े की सफाई भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता स्वयं के द्वारा अपने साधन से करके साफ सुथरा बना देंगे इसके लिए किसी सरकारी धन की कोई आवश्यकता नहीं होगी यह जेल खंडहर होकर टूट जाए उससे पहले लोगों के दर्शन के लिए खोल दिए जाने से हर कोई जो कभी जेल नहीं गया है एक बार जरूर जेल को देखना चाहेगा कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया की इस संबंध में वर्तमान जेलर महोदय से भी वार्ता हो चुकी है उन्होंने कहा डीएम साहब के अधिकार क्षेत्र में है वह चाहेंगे तो खुल सकता है । ज्ञापन लेते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र सिंह ने कहा किआप लोगों की मांग अच्छी है इसे अग्रिम कार्यवाही के लिए आगे प्रेषित किया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रामजन्म निषाद, डॉ धीर जी ,प्रवीण कुमार ,बृजेश मिश्रा, सुनील वर्मा ,उमेश सिंह गुड्डू आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment