.

.

.

.
.

आजमगढ़: पूर्व की भांति 15 वर्षों का बने आटो रिक्शा का परमिट-कृपाशंकर पाठक


आटो रिक्शा चालक समिति ने विभिन्न मांगो को लेकर डीएम को पत्रक सौंपा

आजमगढ़। आटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने पूर्व की भांति आटो रिक्शा का 15 वर्षो का परमिट बनाये जाने की मांग उठायी है। जिसको लेकर श्री पाठक ने परिवहन आयुक्त लखनऊ को रजिस्ट्री किया वहीं आयुक्त, एआरटीओ, डीएम, एसपी को भी पत्रक सौंपकर व्यवस्था को पूर्व की भांति कराये जाने की मांग किया।
प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने बताया कि वर्तमान समय में आटो रिक्शा का जनपद में परिमिट दस वर्ष हेतु बनाया जा रहा है जबकि प्रदेश के ही अन्य जनपदों में यह परमिट 15 वर्षो का बनाया जा रहा है। जिसके कारण आटो रिक्शा चालकों को आर्थिक क्षति पहुंच रही है। जनपद में भारी संख्या में आटो रिक्शा चलते है, जो सरकार का रोड, परमिट, बीमा, लाइंसेस, टैक्स, फिटनेस, चालान आदि का टैक्स देने के साथ ही साथ डीजल-पेट्रोल के जरिये करोड़ों का टैक्स देते है लेकिन चालकों को न ही अच्छा सड़क मिल रहा है और न ही देहात के बाजारों में कोई स्टैंड पड़ाव की ही सुविधाएं मुहैया करायी जाती है। संगठन आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा के लिए आजमगढ़ के नगरीय क्षेत्रों एवं बाजारों में निर्धारित कुल 48 केंद्रों पर स्टैंड की व्यवस्था किया जाए तथा नगर में अस्थायी स्टैंड सभी प्रमुख स्थानों पर दिये जाये, अगर सड़क ठीक नहीं है तो किसी भी प्रकार का टैक्स न वसूला जाए, आटो चालकों को 15 वर्ष का परमिट दिया जाए। उधर, संगठन ने आटो रिक्शा चालकों का बेवजह चालान न करने के लिए डीएम को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया गया। इस अवसर पर महामंत्री छोटे लाल, संगठन मंत्री शाहिद अहमद, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, कैलाश, अनिल कुमार, अरविन्द, रामा गोंड, रामअवतार, आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment