.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आरोप! निजी स्वार्थों में अधिकारियों ने दिया गैर विभागीय एडीओ को चार्ज


ग्राम पंचायतो के प्रशासक नियुक्त किये जाने को लेकर हुआ विवाद

ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने आपात बैठक कर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

आजमगढ: जिले में ग्राम प्रधानो के कार्यकाल समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायतो के प्रशासक नियुक्त किये जाने को लेकर मामला विवादो में घिर गया है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी पर आरोप लगाया कि निजी स्वार्थो के चलते इन दोनो अधिकारियों ने दूसरे विभाग के एडीओ को चार्ज दिया गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने मांग किया ग्राम पंचायतो में एडीओ पंचायत को ही चार्ज दिया जाय नही तो संघ के पास धरना-प्रदर्शन के साथ सभी प्रकार के विकल्प खुले हुए है। नगर के विकास भवन के बगल में निर्माणाधीन कला भवन में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने अधिकारियों और कर्मचारी संघ की आपात बैठक बुलाई। बैठ में ग्राम पंचायत संघ के अध्यक्ष का आरोप है कि ग्राम पंचायतो का प्रशासक हमेशा से एडीओ पंचायत ही रहते थे लेकिन जिले के पांच ब्लाकों में दूसरे विभाग के एडीओ को प्रशासक नियुक्त किया गया है। उन्होने सीधे मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी पर आरोप लगाया कि अपने निजी स्वार्थो के चलते अधिकारियों ने दूसरे विभाग के एडीओ को चार्ज दिया है यह नियमावली के भी खिलाफ है। अधिकारी संघ ने दोनों अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर इन पांच ब्लाको में एडीओ पंचायत को प्रशासक नहीं नियुक्त किया गया तो संघ के पास धरना-प्रदर्शन के सभी प्रकार के विकल्प खुले है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment