.

.

.

.
.

आजमगठ: अटल जी के रास्ते पर ही सुशासन प्राप्त किया जा सकता है-अमितलता


शहर के रैदोपुर में मलिन बस्ती में कंबल, फल वितरित कर भारत रत्न को किया नमन

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा नेत्री सुमन सिंह के नेतृत्व में शहर के रैदोपुर में मलिन बस्ती में कंबल, फल वितरित कर भारत रत्न को नमन किया। अटल जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सुमन सिंह व अमितलता सिंह ने कहाकि अटल जी के रास्ते पर चलकर ही सुशासन को प्राप्त किया जा सकता है। इसी रास्ते पर चलकर पीएम मोदी ने विश्व में भारत को मजबूत बनाया है, वहीं सीएम योगी द्वारा प्रदेश में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को जीता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह ने कहाकि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसा अद्वितीय व्यक्तित्व राजनीति में मिसाल है, उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए देश के चतुर्दिक विकास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं। स्व अटल बिहारी का समूचा जीवन आदर्श पाठ है, जिस पर चलकर ही सुशासन की नजीर प्रस्तुत किया जा सकता है, जिसकी मिसाल केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार स्थापित कर रही है। इस अवसर पर पूनम सिंह, सुमन सिंह, अमितलता सिंह, वंदना पांडेय नगर उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment