.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 72वां मण्डलीय पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ



वर्दीधारी जवानों का न कोई धर्म है, न कोई जाति है, हमारी इज्जत सिर्फ वर्दी से है-सुधीर कुमार सिंह,एसपी

आजमगढ़ 11 दिसम्बर-- प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग आजमगढ़ द्वारा 72वां मण्डलीय पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह का आयोजन स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रम्हस्थान आजमगढ़ में किया गया। पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मण्डल के तीनों जनपदों आजमगढ़, मऊ व बलिया के प्रत्येक जनपद के 02-02 सेक्शन पी0आर0डी0 जवानों के द्वारा रैतिक परेड का मान प्रणाम लिया गया। 
राजनेति सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी आजमगढ़ ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा पी0आर0डी0 स्थापना दिवस के बारे में प्रकाश डाला। 
पुलिस अधीक्षक ने पी0आर0डी0 जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्दीधारी जवानों का न कोई धर्म है, न कोई जाति है, हमारी इज्जत सिर्फ वर्दी से और किसी चीज से नहीं है। उन्होंने पी0आर0डी0 जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्दीधारी सभी जवान चाहे पुलिस केे हो, पी0एस0सी0 के हो या होमगार्ड के हो सभी लोग एक समान हैं, वे आपस में तालमेल बिठाकर कार्य करें। इसी के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी पी0आर0डी0 जवानों एवं विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पी0आर0डी0 स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। 
पी0आर0डी0 स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित 100मी0 दौड़ में राजू कुमार जनपद-मऊ प्रथम, आनन्द कुमार यादव जनपद-आजमगढ़ द्वितीय, अनिरूद्ध कुमार जनपद-बलिया तृतीय, 200मी0 दौड़ में सूबेदार यादव जनपद-बलिया प्रथम, जय सिंह जनपद-मऊ द्वितीय, प्रमोद पासवान जनपद-आजमगढ़ तृतीय, रस्साकसी में जनपद आजमगढ़ प्रथम, जनपद बलिया द्वितीय, जनपद मऊ तृतीय, मार्चपास्ट में जनपद आजमगढ़ प्रथम, जनपद मऊ द्वितीय, जनपद बलिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी राजनरायन, जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड, भृगुनाथ सिंह, बृजेश कमार राय, महेन्द्र प्रताप अस्थाना, बीरेन्द्र कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद यादव, श्रीबंश पाण्डेय, आनन्द कुमार, मंगल प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment