.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भैरव धाम पर प्रयास संगठन ने दो महिला कपड़ा चेंजिंग रूम का शुभारंभ किया


ऐतिहासिक धर्म स्थल पर महिलाओं को कपड़ा बदलने में हो रही दिक्कतों से निजात मिल गई- रणजीत सिंह

आजमगढ़। महराजगंज स्थित पौराणिक स्थल भैरव बाबा धाम पर प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा दो महिला कपड़ा चेंजिंग रूम का शुभारंभ किया गया। इस रूम के स्थापना के बाद से महिलाओं को कपड़ा बदलने में हो रही दिक्कतों से निजात मिल गया, महिलाओं ने प्रयास टीम का आभार जताया। इस मौके पर संस्था ने अपने संकल्प को दोहराया कि जिले में जितने भी पौराणिक स्थल तथा घाट हैं जहां पर स्नानादि होता है, उन स्थानों को चिन्हित कर चेजिंग रूम स्थापित किया जायेगा। रणजीत सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के लिए प्रयास की टीम कटिबद्ध है। भैरव बाबा मंदिर अत्यंत प्राचीन है, जहां पर चेजिंग रूम की आवश्यकता थी। संगठन के इस कार्य में सहयोगी रहे डॉ पोली सरकार पत्नी प्रोसेनजीत सरकार ने अपने दिवंगत पिता पंचानन सरकार तथा लक्ष्मी सरकार के स्मृति में लगवाया।
वहीं दूसरा चेजिंग बाक्स अरविंद कुमार बिंदु ने अपनी माता अशर्फी देवी पत्नी दीपचंद राम की स्मृति में लगवाया। प्रयास अपने कार्ययोजनाओं को जनसहयोग के माध्यम से धरातल पर उतार रही है, जिसे आगे भी जारी रखना है।
इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक पिंटू गोस्वामी, राम राम बोध पांडे, केदार स्वामी सहित महाराजगंज ब्लॉक इकाई के बृजराज प्रजापति, अरविंद, उमेश भारती, सुरेंद्र राव, शंभू प्रसाद, विनोद कुमार, विनय कुमार, नरेंद्र कुमार सहित केंद्रीय ईकाई से मंडल अध्यक्ष राणा बलबीर सिंह, रामकेश यादव, सचिव सुनील यादव, शंभू दयाल सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment