.

.

.

.
.

आज़मगढ़: धर्मांतरण कराने के प्रयास में 03 ईसाई प्रचारक गिरफ्तार


दीदारगंज थाने के डीह कैथौली गांव का मामला 

आजमगढ़ : जिले में धर्मांतरण कराने आए तीन ईसाई धर्म प्रचारकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दीदारगंज थाने के डीह कैथौली गांव निवासी अशोक कुमार यादव पुत्र अच्छेलाल ने पुलिस को तहरीर दी थी कि एक विशेष धर्म के लोगों को लालच देकर दूसरे धर्म में हस्तांतरण कराने के मकसद से कुछ लोग उसके गांव में डेरा डाले हुए हैं । वहां पर अशोक यादव पहुंचा,तो उसे भी लोगों ने क्रिश्चियन धर्म में शामिल होने के लिए प्रार्थना करने को कहा । मगर अशोक ने प्रार्थना करने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि इसपर उनको गाली –गलौज व धमकी दी जाने लगी। उनके शोर मचाने होने पर सभी लोग भागने लगे । तब तक ग्रामीणों ने दौड़ा कर धर दबोचा और पुलिस को सूचना दी । पकड़ में आए लोगों के पास से ईसाई धर्म से सम्बन्धित दस्तावेज भी मिले । इस पर पुलिस ने धारा 504/506 भादवि व 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के तहत मुकदमा दर्ज किया ।
दीदारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बालचंद जायसवार पुत्र रामआधार ग्राम रामपुर नदी थाना मडियाहूं जनपद जौनपुर , गोपाल प्रजापति पुत्र अशोक कुमार ग्राम बलुआ बीर आदमपुर थाना आदमपुर जनपद वाराणसी और नीरज कुमार पुत्र मनधारी ग्राम तिवारिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ का चालान कर दिया गया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment