.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया क्रिसमस पर्व



बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से पेंटिंग और गीत के माध्यम से अपनी खुशियां व्यक्त किया

सैंटा क्लॉज ने उपहार के साथ-साथ मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया

आज़मगढ़: दिनांक 25 दिसंबर 2020 को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस दिवस का पर्व मनाया गय। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न गतिविधियों को आयाम दिया तथा पेंटिंग और गीत के माध्यम से अपनी खुशियां व्यक्त किया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सैंटा क्लॉज के द्वारा उपहार के साथ-साथ मास्क और सेनेटाइजर वितरित करना न केवल इस कार्यक्रम की अनोखी पहल थी अपितु आकर्षण का केंद्र भी था। अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि हमें विभिन्न धर्मों का सम्मान करना चाहिए और उनके पर्व पर भी अपनी खुशियां व्यक्त करते हुए सहभागिता करनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने बताया कि इस दिन का स्मरण करते हुए हमें यीशु के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और हम सबको कभी भी संघर्षो से घबराना नहीं चाहिए तथा दुनिया में प्रेम और भाईचारे के साथ रहना चाहिए। विद्यालय को विभिन्न आकर्षक सजीले क्रिसमस ट्री से सजाया गया। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने क्रिसमस पर्व की बधाइयां देते हुए कहा की यह पर्व क्रिसमस हमें कुछ रूप में प्रभु ईसा को श्रद्धाजंलि और सम्मान देना सिखाता है। विद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती सपना सिंह ने बच्चों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि क्रिसमस का पर्व हमें मानव जाति की रक्षा करना, प्रभु यीशु का सम्मान करना सिखाता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment