.

.

.

.
.

तेजस्वी सूर्या व सुभाष यदुवंश के नेतृत्व में प्रदेश के करोड़ों युवा सुनेंगे पीएम के मन की बात : पुरुषार्थ सिंह


प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सभी युवा बहुत उत्साहित हैं- प्रदेश मंत्री, युवा मोर्चा


27 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष के अंतिम मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित करेंगे

आज़मगढ़: 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष के अंतिम मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित करेंगे । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने देश भर के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है की वह अपने अपने बूथ पर रहकर वहाँ निवास करने वाले सभी लोगों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री को सुने और लोग जागरूक हो । प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को एक एक मंडल पर रहने का निर्देश दिया है । सभी युवा मोर्चा पदाधिकारी अपने अपने बूथ एवं मंडल के सभी युवाओं को एकत्रित कर 27 तारीख को दिन में 11 बजे से प्रधानमंत्री के इस वर्ष के अंतिम मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे । कई आकर्षक स्थानों पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । वाराणसी में नाँव पर , सरयू के तट पर, नॉएडा के मॉल में एवं ऐसे अलग-अलग स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा । प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सभी युवा बहुत उत्साहित हैं एवं इस मन की बात कार्यक्रम से सभी की बहुत उम्मीद भी जुड़ी हुई है । देश ने इस कोरोना काल के कठिन समय में प्रधानमंत्री का एक मज़बूत नेतृत्व देखा है और सबको उम्मीद है कि जल्द सभी को इस कोरोना से मुक्ति मिलेगी और जल्द भारत में वैक्सीन का आगमन होगा । आज़मगढ़ के मूल निवासी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पुरुषार्थ सिंह के साथ आज़मगढ़ का युवा मोर्चा इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित है, इस दौरान भाजयुमो महामंत्री इस्माइल फारूकी भी युवाओं के साथ साथ उक्त कार्यक्रम सफल बनाने में जुट गए हैं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment