.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सहदेवगंज तक सेवा नही दे रही है अनुबंधित बस


देवारा विकास सेवा समिति ने परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक से की शिकायत

आजमगढ़: देवारा विकास सेवा समिति ने परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिलकर पूर्व में अनुबंधित बस द्वारा सहदेवगंज तक अपनी सेवा न दिये जाने को लेकर मामले की लिखित शिकायत किया गया। समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने बताया कि देवारा क्षेत्र तक निगम की बस संचालित करने के लिए संगठन लम्बा संघर्ष किया, जनहित और जायज मांग को देखते हुए डीएम के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह बलिया डिपो से चलकर आजमगढ़ के देवारा क्षेत्र के सहदेवगंज बाजार तक के लिए निगम द्वारा एक बस अनुबंधित की गयी। कुछ समय तक अनुबंधित तय रूट के अनुसार बलिया वाया आजमगढ़ होते हुए सहदेवगंज तक परिचालित होती रही लेकिन वर्तमान उक्त बस द्वारा अपने अनुबंध के विपरीत कार्य किया जा रहा है, जिसे लोगों में रोष व्याप्त है। उक्त बस के मालिक के निर्देश पर मनबढ़ चालक द्वारा बलिया से आजमगढ़ तक ही सेवा दी जा रही जबकि वह बस देवारा के सहदेवगंज तक के लिए अनुबंधित है। ऐसे में जहां नियमानुसार विपरीत कार्य कर रहा है वहीं देवारा क्षेत्र को जोड़ने वाली कड़ी को समाप्त कर रहा है। सौंपे गये शिकायती पत्र में उक्त अनुबन्धित बस वाहन संख्या यूपी 60 एटी-5361 के रूट के बावत जांच कराकर उसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अन्य वाहन का प्रबंध करने की मांग किया। ज्ञापन सौंपने वालों में इन्द्रेश यादव, संतोष यादव, प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment