.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 1971 विजय दिवस पर कांग्रेस छात्र संगठन ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन


16 दिसम्बर 1971 को स्व० इंदिरा गांधी जी के साहसिक निर्णय से पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए- प्रवीण कुमार सिंह , जिलाध्यक्ष

आजमगढ़: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (कांग्रेस) द्वारा 1971 विजय दिवस जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के साहसिक निर्णय के उपलक्ष्य में डीएवी डिग्री कॉलेज के मैदान में किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, संयोजक मंजीत यादव अध्यक्ष एनएसयूआई (कांग्रेस) आजमगढ़, एवं सहसंयोजक अखिलेश यादव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस एनएसयूआई, एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शुचिता श्रीवास्तव प्राचार्या डीएवी डिग्री कॉलेज, एवं हेमंत कुमार सिंह आईपीएल (कैंप प्लेयर) नजम शमीम शहर अध्यक्ष कांग्रेस, अशोक कुमार अध्यक्ष कांग्रेस अनसूचित विभाग आजमगढ़, कार्यक्रम का संचालन आशुतोष द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने डीएवी की प्राचार्य को शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर क्रिकेट मैच का विधिवत उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के साहसिक निर्णय से युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों का समर्पण कराया और पाकिस्तान के दो टुकड़े किये। जिससे बांग्लादेश का उदय हुआ। 16 दिसंबर विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इंदिरा जी के साहसिक निर्णय के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और नई पीढ़ी में खेल भावना भाईचारा प्रेम सद्भाव जागृत करना है। समय-समय पर ऐसी महान हस्तियों की स्मृति में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे तो युवा वर्ग उन महान हस्तियों से प्रेरणा लेकर भारत की एकता अखंडता एवं सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान देगा।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बेलाल अहमद, मुन्नू यादव, जगदंबिका चतुर्वेदी, निर्मला भारती, प्रिंस शर्मा, विवेक राय, अवनीश मिश्र, आशुतोष रजत, अमर बहादुर यादव, आर्यन गोंड, ऋतुराज सिंह, पुरुषोत्तम, सुनील, उद्देश्य जायसवाल, रिंकेश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment