.

.

.

.
.

आज़मगढ़: निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण कराकर योजनाओं का दिलाएं लाभ-कमिश्नर


श्रम बंधु की बैठक हुई, मंडल में 83046 श्रमिकों का हो चुका है पंजीकरण,90 दिन के कार्य की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई 


आजमगढ़: कमिश्नर विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में गुरुवार को आयुक्त सभागार में श्रम बंधु की बैठक हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण के प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
कमिश्नर ने उप श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण कराकर श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने मंडल में 83046 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है। जिसमें आजगमढ़ में 55602, मऊ में 15397 और बलिया में 12047 निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण शामिल है। बताया कि निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीकरण के लिए 90 दिन के कार्य की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब निर्माण श्रमिक स्व-घोषणा प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर अपना पंजीकरण करा सकता है। बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 14140 श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया है और आगे 31 दिसंबर तक 150 से 200 फीसद तक पंजीकरण कराने का लक्ष्य है। निर्माण श्रमिकों का नवीनीकरण कराने के लिए विकास खंडवार सूची प्राप्त करके उसमें भी जल्द से जल्द पंजीकरण करा लिया जाएगा। दिसंबर के अंत तक संत रविदास शिक्षा सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को जो 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र हैं, उन्हें स्कूल जाने के लिए साइकिल वितरित की जाएगी। जायेगा। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, एलडीएम यूबीआइ शंकर चंद्र सामंत, श्रमिक प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment