.

.

.

.
.

आज़मगढ़: विद्युत टीम पर पिस्टल तानने के मामले में आरोपी प्रधान पुत्र गिरफ्तार


दूसरे दिन एसपी ने खुद फोर्स के साथ प्रधान के घर पर की छापामारी,दो फरार,अवैध पिस्टल हुई बरामद 

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के सरैया वाजिदपुर दाऊदपुर गांव में बुधवार को विद्युत विभाग की टीम पर पिस्टल तान कर जान मारने की धमकी देने का आरोपी ग्राम प्रधान का बेटा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने गुरुवार को खुद पुलिस टीम के साथ प्रधान के घर पर छापामारी की । इस दौरान ग्राम प्रधान का बेटा पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया गया । जबकि परिवार के दो सदस्य फरार हो गए । ग्राम प्रधान लगभग एक लाख 42 हजार बिजली का बड़ा बकाएदार है । बकाया पर बुधवार को कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम को ग्राम प्रधान के परिवार की दबंगई के आगे पीछे हटना पड़ गया था। कारण की टीम पर पिस्टल तान दिया गया था । बाद में विद्युत विभाग की टीम पर जान लेवा हमला किए जाने की खबर पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने प्रधान के घर की बत्ती गुल करा दी थी। जेई आकाश गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्यों ने मार पीट की । ग्राम प्रधान के पुत्र विशाल ने पिस्टल तानते हुए धमकी दी कि यदि कनेक्शन काटा तो जान से मार देंगे। इस दौरान विद्युत टीम को धमकी के वीडियो को डिलीट करने के लिए बंधक भी बनाए रखा गया था ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि विद्युत टीम पर पिस्टल दिखा कर धमकी देने के मामले में ग्राम प्रधान के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है । साथ ही उस के पास से अवैध पिस्टल भी जब्त कर ली गई है । अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment