जिले में 23 केंद्रों पर 3736 पुरुष व 1216 महिला मतदाता करेंगी मतदान
आजमगढ़. : गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र शिक्षक विधायक निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं। जिले में 23 मतदान केंद्रों पर एक दिसंबर को मतदान होगा। मतदान में 4952 शिक्षक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निष्पक्ष मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 26 मई को समाप्त होने के कारण हुई रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी का छह मई का कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव निर्धारित समय से नहीं हो पाया। अब अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। मतदान एक दिसंबर को पूर्वाह्न 8 बजे शुरू होगा और पांच बजे तक चलेगा। इसमें कुल 4952 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 3736 पुरुष एवं 1216 महिला शिक्षक मतदाता शामिल हैं। मतदान से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पांच नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 12 नवंबर तक नामांकन, 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 27 नवंबर को नाम वापसी और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment