.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एडीजी पीएसी ने किया परेड ग्राउंड, मंच व पार्क का लोकार्पण


एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने 11 मंजिला बैरक की स्थापना के लिए शिलान्यास भी किया

आजमगढ़: 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में काफी लंबे समय बाद मंगलवार को विभाग के बड़े अधिकारी का आगमन हुआ। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी विनोद कुमार सिंह मंगलवार को पीएसी परिसर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से निर्मित परेड ग्राउंड, मंच व पार्क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने वाहिनी परिसर में बनने वाले 11 मंजिल बैरक का शिलान्यास भी किया। प्रदेश स्तरीय अधिकारी के आगमन के चलते पीएसी परिसर को काफी सजाया गया था। सेनानायक एन कोलांची, उप सेनानायक चंद्रप्रकाश शुक्ला, सहायक सेनानायक मो. रिजवान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अपर पुलिस निदेशक पीएसी ने वाहिनी परिसर पहुंच कर क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, बैरक, शौचालय, वाहिनी अस्पताल, पुलिस मॉडल स्कूल आदि का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से निर्मित परेड ग्राउंड, मंच व पुलिस मॉडल स्कूल में स्थापित पार्क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही वाहिनी परिसर में शासन द्वारा निर्मित कराये जाने वाले 11 मंजिला बैरक की स्थापना के लिए शिलान्यास भी किया। उन्होंने नवनियुक्त महिला आरक्षियों के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया। इस अवसर पर शिविर पाल रूपेश कुमार, सहायक शिविर पाल इंदल राम, सुबेदार नबी मोहम्मद, विंध्यवासिनी पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment