.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चिकित्सक से मारपीट की घटना पर प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ आक्रोशित


मरीज के परिजन द्वारा चिकित्सक से दुर्व्यवहार व मारपीट की कड़ी निंदा कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग हुई


आजमगढ़: प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ की एक आपात बैठक आज प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें 03 नवम्बर की शाम को कप्तानगंज क्षेत्र निवासी एक महिला मरीज के तीमारदारों द्वारा चिकित्सक डा0 राजकुमार के साथ किये गये दुर्भव्यवहार और मारपीट की घटना का कड़ी निन्दा की गयी तथा जिला प्रशासन से यह मांग की गयी कि वांछित अपराधियों के खिलाफ अविलम्ब प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया जाय। बैठक में चिकित्सकों ने कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में यह भी लाना है कि इस प्रकार की घटनाओं की आवृत्ति बढ़ रही है, इस लिये जिला अस्पताल सहित जनपद के अन्य चिकित्सालयों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय, जिससे चिकित्सक समुदाय भयमुक्त होकर अपनी पूरी क्षमता के साथ आम जनता को चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर सके। बैठक में डा0 विनय कुमार सिंह अध्यक्ष, डा0 राजनाथ सचिव, डा0 एस0के0जी0 सिंह प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डा0 ए0के0 मिश्रा मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 आर० आर० श्रीवास्तव, डा0 आर0के0 पासवान, डा0 एल0जे0 यादव, डा0 एस0 के0 सिंह, डा0 अजहर सिद्धकी, डा0 एस0के0 गुप्ता, डा0 विमलेश कुमार, डा0 रईस अहमद, डा0 पी.बी0 प्रसाद, डा0 आर0के0 कुशवाहा, डा0 मुकेश जायसवाल सहित जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment