.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सरकार तक पंहुचा भाजपा नेता की हत्या का मामला



लालगंज जिला महामंत्री ने प्रभारी मंत्री सुरेश राणा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया

राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा, हो सकती है एसआईटी जांच

आजमगढ़ : भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन यादव के मर्डर मामले में खाकी की नाकामी सरकार तक जा पहुंची है। लालगंज के जिला महामंत्री सूरज श्रीवास्तव ने प्रभारी मंत्री सुरेश राणा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से घटना के बारे बात कर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। उधर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने पत्र लिखकर एसआइटी जांच की सिफारिश की है। पुलिस की नाकामी के कारण सवाल सरकार पर उठने लगे है। अर्जुन यादव को बाइक सवार दो हमलावरों ने आठ अक्टूबर की रात गोलियों से भून डाला था। वह अपनी दुकान से रात में घर लौट रहे थे। पुलिस ने घटना को चुनौती के रूप में लेने की बात कही थी। पीड़ित परिवार व इलाकाई लोगों को उस समय भरोसा भी हुआ था। लेकिन दिन-हफ्ता करते एक माह बीतने के करीब आ पहुंचने के बावजूद पुलिस के हाथ ठोस सुराग नहीं लग सका। पुलिस की नाकामी से लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है। जिला महामंत्री ने कहा के अर्जुन के निधन से संगठन को अपूर्णीय क्षति हुई है। वह क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके थे। आशंका जताई जा रही कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही उन्हें मारा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं का दर्द समझा है। उनके अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखने के बाद एसआइटी जांच की संभावना प्रबल हो गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment